माँ की पहचान

            माँ की पहचान
खुदा ने पूछा मुझसे 
ऐसा तेरे पास क्या है ? 
जिसपे तू इतना घमंड करता है ......
मैंने कहा वो .......वो ...........मेरी माँ  है ,
ऐसे आश्चर्य से देखते हुए खुदा ने कहा ??
माँ ....?.........?  
तो बता कैसी है तेरी माँ .........?

मैंने कहा मेरी माँ तो बिल्कुल माँ के जैसी है .....!
इस जहा के दुख भरे अंगारे ,
जब इस शरीर को जालाने लगते है ........
तब जो अपने ममतामयी से छाव करती है ....वो ...ही ....है ....मेरी माँ.....!.

हिम्मत के पुल जब टूटने लगते है ,
और आसुओ के झरने बेवजह ही बहने लगते है ......
तो सबसे पहले जो अपने हाथ हमारे सर पर 
प्यार से फेरती है .....वो .....ही .....है ...मेरी माँ ......!
 
जब जब मिलती थी उसे 
उसके हक़ की एक रोटी,
उसमे भी वो चार हिस्से कर दे देती थी हमे .........
जो खुद भूखे रहकर हमे 
भरपेट सुलाती थी ....वो......ही....है....मेरी माँ .......!

पल में रूठी पल में मान जाती है .,
कभी हँसते-हँसते रुलाती तो ,
कभी रोते -रोते हँसा जाती है ..
है गंगा जैसी पवित्रता जिसमे
ममता रही सदा सागर सी गहरी ,
अगर कभी बने मुजरिम उसकी आदालत में 
तो सजा रही बा-इज्ज़त बरी 
जो बिना कहे भी बहुत कुछ कह जाती है
...वो......ही....है.....मेरी माँ ........!

"ये खुदा तू पहुँच नहीं सकता न सबके पास ......
  तभी तो आज ...माँ... है हमारे पास ....."




Comments

  1. bahut achi tarah se maa ko samjhaya hai archana jee apne............

    हिम्मत के पुल जब टूटने लगते है ,
    और आसुओ के झरने बेवजह ही बहने लगते है ......
    तो सबसे पहले जो अपने हाथ हमारे सर पर
    प्यार से फेरती है .....वो .....ही .....है ...मेरी माँ ......!

    bahut achi line hain ye.............

    ReplyDelete
  2. TAHNK U VEER VESE JO BHI HAI SACH HI TO HAI ..............

    ReplyDelete
  3. hain archana je sach to hai................maa se badkar kuch nahi

    ReplyDelete
  4. AAj meri ma mere pass se gayee hai...
    kami mahsoos ho rahi hai ...
    jise koi aur pura nahi kar sakta ..
    MA MA hai ...

    ReplyDelete
  5. म श्री एडम्स केविन, Aiico बीमा ऋण ऋण कम्पनी को एक प्रतिनिधि हुँ तपाईं व्यापार को लागि व्यक्तिगत ऋण चाहिन्छ? तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण दस्तावेज संग अगाडी बढन adams.credi@gmail.com: हामी तपाईं रुचि हो भने यो इमेल मा हामीलाई सम्पर्क, 3% ब्याज दर मा ऋण दिन

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लैपटॉप या लॉलीपॉप ....

अपनी हिम्मत हैं की हम फिर भी जीये जा रहे हैं ..................

बस एक रात की बात